चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के प्रभावित गांवों में पिछले एक सप्ताह से टैंकरों द्वारा जलापूर्ति नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द टैंकरों से जलापूर्ति कराने की मांग की. मालूम हो कि चितरा के निकट भवानीपुर व हाट तल्ला गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर जलापूर्ति की मांग की. इस संबंध में राजीव साह, विजय साह, गुड्डू साह, सुबोध अड्डी, प्रशांत दत्ता समेत अन्य ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोलियरी प्रबंधन के द्वारा टैंकर से जलापूर्ति नहीं किया जा रहा है. जिससे हमलोगों को रोजमर्रा के घरेलू कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि पूर्व में प्रबंधन के द्वारा टैंकरों से जलापूर्ति की जा रहा थी, लेकिन जलापूर्ति नहीं किए जाने से हम ग्रामीणों को पानी के लिए सब काम छोड़कर कर इधर उधर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जीएम द्वारा टैंकरों से जलापूर्ति से मना किया गया है. अगर जल्द जलापूर्ति नहीं किया गया तो हम ग्रामीण जोरदार आंदोलन को बाध्य होंगे. वहीं, इस संबंध में कोलियरी महाप्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इस संबंध में ई एंड एम विभाग क्षेत्रीय अभियंता जगन्नाथ महतो ने कहा कि जिन ग्रामीणों को टैंकर से पानी चाहिए. उन्हें जीएम से बात करना होगा. जीएम के आदेशानुसार जलापूर्ति किया जायेगा. फिलहाल पंप बंद है. मौके पर मिथुन दत्ता, बहादुर साह, लालू साह, बिट्टू दत्ता, हिमांशु साह, अशोक साह, गौतम दत्ता, सोनू साह, समीर अड्डी, चंदन दत्ता, कन्हैया रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है