22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की

सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध देवीपुर

देवीपुर. मधुपुर विधानसभा अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत अंतर्गत के मुस्लिम गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, आजादी के बाद से अब तक गांव में जाने के लिए सड़क नहीं बनी. ग्रामीण दूसरों की जमीन से होकर आवागमन करते हैं. बारिश के दिनों में जमीन मालिक द्वारा अपनी जमीन में फसल लगा देते हैं तो उस समय ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसी दौरान वे लोग जंगल विभाग की जमीन की पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं. ग्रामीण हनीफ अंसारी, आलम अंसारी, सारुख अंसारी, वाहिद अंसारी, सफाउल अंसारी, इलियास अंसारी ने बताया कि गांव आने के लिए सड़क तक नहीं है. कहा कि सड़क की मांग को लेकर कई बार स्थानीय विधायक, प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जबकि आजादी के बाद कई चुनाव हुए. सांसद, विधायक व पदाधिकारी बदलते रहे. परंतु ग्रामीणों की समस्याएं यथावत बनी रही. इतना ही नहीं गावों में नाला नहीं रहने के कारण लोगों के घरों का गंदा पानी भी बीच सड़क पर बहते रहता है, जिसके कारण ग्रामीणों में आपस में ही पानी के बहाव को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. वहीं, महिलाओं ने बताया कि चुनाव के वक्त मधुपुर विधायक ने भी गांव में सड़क व नाला निर्माण कराने का आश्वासन दिया था. वहीं, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. ——— देवीपुर के धनरख्खा गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel