मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आश्रय व जीएफएफ के तत्वावधान में बाल विवाह रोक थाम को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के महिला, पुरुष व किशोरियों को जेंडर आधारित हिंसा, घरेलू हिंसा, शिक्षा, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जागरुकता का संदेश दिया. इस अवसर पर संस्था के आदर्श कुमार यादव ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. समाज के कुछ लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसपर गांव समाज के बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा तभी बाल विवाह को रोका जा सकता है. नुक्कड़ नाटक से कुछ लोग तो जागरूक होंगे और बाल विवाह मुक्त भारत एक दिन जरूर होगा. मौके पर मुस्कान परवीन, तमन्ना परवीन, मुजम्मिल हुसैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है