प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के पैसारदह गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. खेत जोतने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें तलवार, फरसा और बोझली जैसे धारदार हथियारों से हमला किया गया. इस घटना में दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए देवघर के कुंडा स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में प्रथम पक्ष के सीताराम यादव की ओर से रिखिया थाना में लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें कुल 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें बताया गया है कि उनके भाई मनोज यादव, मेघलाल यादव, वासुदेव यादव, खूबलाल यादव, सुमित यादव और संजय यादव खेत की जुताई करने पैसारदह गांव गये थे. तभी पहले से घात लगाये बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेरकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर पैसारदह गांव निवासी भुनेश्वर यादव, धनेश्वर यादव, शुभम महतो, महेश्वर यादव, इंद्रदेव यादव, डमरू यादव, राजेश यादव, दिलीप यादव, जितेंद्र यादव, बबलू यादव, सतीश यादव, श्रीप्रसाद यादव, अर्जुन यादव, मुकेश यादव और गोनू यादव पर जान मारने की नीयत से भुजाली, फरसा, तलवार समेत अन्य हथियार से मारकर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से पैसारदह गांव निवासी जितेंद्र यादव के आवेदन पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी मेघलाल यादव, खूबलाल यादव, वासुदेव यादव, चंद्रशेखर यादव, नूनदेव यादव, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, धनु यादव समेत 20 नामजद व 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जबरन खेत जोतने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस घटना में दूसरे पक्ष के भी सात लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है