मधुपुर व बैद्यनाथधाम से लंबी दूरी की ट्रेनों के खुलने का रास्ता हुआ साफ : सांसद देवघर का वाशिंग पिट एक दो महीने में चालू हो जायेगा मधुपुर व देवघर के वॉशिंग पिट में प्रति सप्ताह 28 ट्रेनों का मेंटेनेंस होगा मधुपुर में लॉन्ड्री की भी सुविधा होगी प्रतिधिनि, मधुपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट नवनिर्मित वाशिंग पिट का उद्घाटन शुक्रवार को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने समारोहपूर्वक किया. मौके पर सांसद श्री दुबे ने कहा कि पिछले चार-पांच साल से मधुपुर स्टेशन के विकास और वाशिंग पिट निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. रेलवे में अच्छे अधिकारियों के आने से विकास कार्य को गति मिली. डीआरएम चेतनानंद सिंह का इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा. मधुपुर में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव व विकास पर कई बड़े काम हुए. रेलवे वाशिंग पिट निर्माण पर 30 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. मधुपुर में इसके अलावा लॉन्ड्री की सुविधा जल्द शुरू होगी. साथ ही 140 टन के क्रेन की सुविधा भी मधुपुर में होगी. यह स्टेशन पहले रेलवे का हब हुआ करता था. उन्होंने कहा कि चेन्नई और पुणे जाने वाली ट्रेनों का मेंटेनेंस कार्य शुरू हो गया है. अब मधुपुर और बैद्यनाथधाम स्टेशन से कई नयी ट्रेनों के खुलने के रास्ता साफ हो गया है. देवघर का वाशिंग पिट एक दो महीने में चालू हो जायेगा. मधुपुर में एक और वॉशिंग पिट का निर्माण होगा. मधुपुर व देवघर के वॉशिंग पिट में प्रति सप्ताह 28 ट्रेनों का मेंटेनेंस कार्य होगा. गोड्डा में भी दो वॉशिंग पिट का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि शायद ही किसी लोकसभा में इतने वॉशिंग पिट का निर्माण किया गया है. वाशिंग पिट के कारण ही हमेशा लंबी दूरी की नयी ट्रेन चलाने में परेशानी होती थी. वाशिंग पिट नहीं रहने के कारण ही पहले पुरी- बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस पटना चली गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्वास व विकास का प्रतिफल, ऐसी सुविधा जल्द ही देवघर व गोड्डा स्टेशन पर भी उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार है. जिन्होंने दौरान वाशिंग पिट समेत कई सुविधाओं को उपलब्ध कराया. इस दौरान उन्होंने वाशिंग पिट का भी निरीक्षण किया. कार्यक्रम में आसनसोल डीआरएम चेतनानंद सिंह, सुरक्षा अधिकारी, रेलवे इंजीनियर के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, डॉ अरुण गुटगुटिया, संजय यादव, हेमंत नारायण सिंह, पप्पू यादव, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता, सत्यनारायण रवानी, अशोक गौड़, सुचिता घोष, पूर्व मुखिया राजू यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. फोटो- 1, 2, 3 में कोई भी कैप्शन- मधुपुर में रेलवे वाशिंग पिट का उद्घाटन करते सांसद.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है