मधुपुर. अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार शाम को बेमौसम बारिश और तेज आंधी के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर बिजली के खंभे व तार क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण शाम 5 बजे से शहरी व ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है. बताया जाता है कि रात को 9 बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पायी. सभी मोहल्ले व गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने में कई घंटों का समय लग सकता है. इसके अलावा नगर परिषद द्वारा करोड़ों खर्च कर विभिन्न मोहल्लों में सड़क किनारे लगाया गया सोलर लाइट भी कई जगह क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं, शहर के शांति निकेतन मार्केट, रेलवे भूतल पुल, रामयश रोड, थाना मोड़, कोर्ट मोड़ समेत कई जगहों पर जलजमाव हो गया है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा. हालांकि रेलवे में कोई क्षति नहीं हुई है, लेकिन बिजली की थंडरिंग व बारिश और आंधी के कारण सावधानी के लिए कई ट्रेनें पांच से 10 मिनट के लिए जहां-तहां खड़ी रही. ———– आंधी-बारिश व थंडरिंग से जहां-तहां स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें मधुपुर के शांति निकेतन मार्केट, रेलवे भूतल पुल, रामयश रोड, थाना मोड़, कोर्ट मोड़ पर हुआ जलजमाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है