सारठ. राज्यव्यापी निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर विधानसभा स्तरीय सहायक अध्यापकों ने सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का बभनगामा स्थित आवास घेराव किया. घेराव के बाद पांच सूत्री मांग पत्र विधायक को सौंपते हुए पूरा करवाने की अपील की. सौंपा मांग पत्र में मुख्य रूप से बताया गया है कि आगामी विधानसभा सत्र एक से सात अगस्त तक चलने वाले विधानसभा सत्र को झारखंड के 62 हजार सहायक अध्यापकों विधानसभा घेराव कर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग को रखेंगे. सहायक अध्यापकों की मुख्य मांग राज्य के सभी सहायक अध्यापकों को समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाये. पिछले आंदोलन के क्रम में बीजेपी सरकार द्वारा जो मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे वापस लिया जाए. मृत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को अनुकम्पा लाभ दी जाये, सहायक अध्यापकों को सेवानिवृत्त का समय 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष की जाये, विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरे राज्य में 1700 सहायक अध्यापकों को शैक्षणिक योग्यता को फर्जी संस्थान को हवाले देकर कार्यमुक्त किया जा रहा है उसे अविलंब निरस्त किया जाये अगर मांगें पूर्ण नहीं होती है तो झारखंड के सभी सहायक अध्यापक बाध्य होकर पांच सितंबर को मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे. मांगों को लेकर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सहायक अध्यापकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सीएम के समक्ष आपकी मांगों को रख कर यथा संभव पूरा करवायेंगे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साह, जिला नेता सुशील कुमार झा, शशिकांत मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, परशुराम सिंह, बासुकी सिंह, रोहित राय, शमशुल अंसारी, प्रदुम्न सिंह, श्री राम रवानी, रामलाल मंडल, मुस्ताक अंसारी, प्रवीण कुमार यादव, संजय पांडे, खोखन सेन, राजीव रंजन सिंह ,बासुकी नाथ दत्ता, अफताब हुसैन, मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रकाश कापड़ी, सुनील यादव, सुबोध सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिन्हा, बासुदेव दास, कृष्णानंद तिवारी, दीनानाथ यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है