प्रतिनिधि, देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झूमरबाद गांव के पास जर्जर मुख्य सड़क पर शनिवार को एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में एक महिला का हाथ टूट गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर देवीपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया. जानकारी हो कि यह सड़क देवीपुर से झूमरबाद होते हुए पुनासी, चकाई, कोयरीडीह समेत कई जगहों को जोड़ती है. लेकिन यह लाइफ लाइन सड़क बदहाली का शिकार है. बारिश के कारण सड़क में हुए गड्ढे का दायरा भी बढ़ना शुरू हो गया है. इस सड़क में एक फिट से लेकर तीन तीन फिट तक गहरे गड्ढा हो गये है. बारिश का पानी गड्ढे में भर जाने के कारण आये दिन वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मुख्य सड़क से दर्जनों की संख्या में ओवरलोड गिट्टी लदा हाइवा चलता है. ओवरलोड हाइवा चलने से सड़क में दर्जनों जगह गड्ढे हो गये है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है