सारठ . राज्यव्यापी नशामुक्ति अभियान में जागरुकता को लेकर जेएसएलपीएस के तत्वावधान में शुक्रवार को कुकराहा पंचायत के पियरसोल गांव में नशामुक्ति को लेकर महिलाओं को जेंडर सीआरपी चुमकी पंडित ने शपथ दिलायी. नशा मुक्ति के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा कि सीआरपी चुमकी पंडित ने बताया कि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो के सेवन से लाभ नहीं बल्कि हर तरह की हानि होती है, जिसमें आर्थिक हानि से लेकर स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. चुमकी ने कहा कि खुद के साथ समाज को बचाने में के लिए सभी को आगे आना होगा. मौके पर शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से रूमा दास, अनिता दास, फूलकुमारी दास, पूनम दास, खुशबू दास मौजूद थीं. वहीं प्रखंड की मंझलाडीह पंचायत में मंझलाडीह गांव में जेंडर सीआरपी सुधा कुमारी के नेतृत्व में महिलाओं ने नशामुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व कर रही जेंडर सीआरपी सुधा ने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि नशा हमारे समाज की कोढ़ है, ऐसे में हम सभी को मिलकर ही दूर करना है. बताया कि सरकार फूलों-झानो आशीर्वाद योजना के जरिये मादक पदार्थों की बिक्री करने वाली आदिवासी महिलाओं के जीवन में सुधार लाना चाहती है, जिसका लाभ लेकर महिलाएं आजीविका से जुड़ सकती है. मौके पर मुख्य रूप से पुतुल देवी, रीना देवी, सविता देवी, कौशल्या देवी, वर्षा देवी व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है