सारठ. नशामुक्ति अभियान को लेकर मंगलवार को जेएसएलपीएस के तत्वाववधान में जमुवासोल पंचायत सचिवालय से जमुवासोल गांव नीचे टोला तक जेंडर सीआरपी सरिता देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने रैली निकाल कर नशा के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान मादक पदार्थों के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया. साथ ही जेंडर सीआरपी सरिता देवी के द्वारा सभी महिलाओं को नशा से दूर रहने को लेकर शपत दिलायी गयी. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शशांक शेखर, पंचायत सचिव बिनोद कुमार, बीपीएम विधु झा, एटीएम गौतम कुमार, जीआरएस राकेश भैया, जेंडर सीआरपी सरिता देवी, बबली हेंब्रम, खुशबू देवी, शिला सोरेन, मधु कुमारी, ममिता सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है