सारवां . प्रखंड क्षेत्र के प्रख्यात काली मंदिर नौखिला बगैचा में मां काली पूजा समिति के द्वारा वार्षिक चैताली पूजा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें तेरहडीह के ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर आचार्य जयनाथ पांडे, पुजारी सह चटिया तिरथनाथ सिंह, पंडित शंकर पांडे, पंडित संतोष पांडे, शास्त्री महेश पांडे की देखरेख में मां काली की तांत्रिक विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न करायी गयी. इसके पूर्व हजारों की संख्या में तेरहडीह गांवों की महिलाओं ने पहुंच कर मां का शृंगार कर अखंड सौभाग्य की कामना की. आचार्य ने बताया कि मंदिर की प्रसिद्धि काफी दूर-दूर तक है. पूजा को लेकर अहले सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा, जो देर शाम तक चलता रहा. वहीं क्षेत्र के बंधेरी, कोडाडीह, कानूडीह, बंदाजोरी, भलुवाही, मोहलीडीह, जारा, विराजपुर, वाराकोला, मनीगढ़ी, अजुबन, पांचूडीह, बलिडीह में भी चैताली पूजा धूमधाम से ग्रामीणों के द्वारा की गयी. नौखिला में अध्यक्ष संजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, बास्की प्रसाद यादव, प्रयाग राय, सुधीर शर्मा, विनोद राणा, अनिल हाजरा, सदी हाजरा, प्रदीप यादव, उमेश हाजरा, रामविलास हाजरा, प्रमोद सिंह, इंद्रदेव पासवान, अनिल यादव, सिकंदर पासवान, विनोद सिंह, बिकू महतो, पंकज राउत, धनंजय प्रसाद यादव, बास्की पंडित आदि समिति सदस्य श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है