करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के 134 विद्यालयों के सरकारी शिक्षकों व सहायक अध्यापकों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने की. बैठक में मध्याह्न भोजन, पोशाक वितरण, ई-विद्या वाहिनी में उपस्थिति दर्ज करने, पुस्तक उठाव व वितरण करने, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण सूची, शिक्षकों के लिए अमित विद्यालय आने-जाने आदि पर से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में बीइइओ तिवारी ने कहा कि प्रखंड के 24 स्कूलों की ओर से अबतक छात्रों का ई-विद्यावाहिनी में प्रोग्रेशन भरने का कार्य नहीं करने वाले नहीं किया गया है. कहा कि 24 घंटा के भीतर कार्य पूरा नहीं किया गया तो जून माह का वेतन, मानदेय 12 जून से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया जायेगा. वहीं, बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले दो संकुल साधन सेवी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी सूरत में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना बंद नहीं होना चाहिए. अगर चावल और राशि का अभाव होता है तो 15 दिन पूर्व ही इसकी सूचना प्रखंड संसाधन केंद्र में दें ताकि चावल का व्यवस्था किया जा सके. बैठक में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर के छात्र संजय कुमार के द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बेहतर स्थान प्राप्त करने के लिए राज्य स्तर से भेजे गए पुरस्कार को बैठक में प्रदान किया गया. बैठक में सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले किसी भी कार्य को समय पर पूरा कर प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करे. मौके पर बीपीओ संदीप कुमार मोदी, कनीय अभियंता सुमित प्रकाश, रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय शंकर पाठक, संकुल साधन सेवी में उदय कुमार राय, राकेश कुमार राय आनंद प्रकाश सिंह, लेखपाल मोती रवानी, इरशाद आलम, राहुल कुमार दास, पंकज स्वर्णकार, पुष्पा देवी, जर्मन टूरी सरिता दास याराना इंद्राणी, कुंदन कुमारी, मनोज कुमार सहित 134 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षको ने मासिक गुरु गोष्ठी में भाग लिया. ——– करौं : छात्रों का ई-विद्यावाहिनी में प्रोग्रेशन भरने का नहीं किया गया कार्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है