मधुपुर. शहर के पत्थरचपट्टी रोड स्थित अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को पोक्सो कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गयी. लीगल लिटरेसी क्लब के नोडल शिक्षक रंजन कुमार चौधरी ने पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए छात्राओं को कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के सभी बालक-बालिकाओं को इस अधिनियम के अंतर्गत यौनिक हमला, यौन हिंसा, अश्लील साहित्य एवं अश्लील सामग्री दिखाने आदि से विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सुरक्षा एवं दोषी व्यक्ति को कड़ी सजा का प्रावधान करता है. वहीं, प्रधानाध्यापक अमित कुमार, रंजन कुमार चौधरी, राम अचल यादव ने भी छात्राओं को जानकारी दी. मौके पर सुमन कुमारी, प्रियंका पांडे समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है