सारवां. प्रखंड सीएचसी सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ बीके सिन्हा की देखरेख में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मलेरिया जैसी बीमारी पर नियंत्रण पाने, मलेरिया उन्मूलन के लिए गांव में जागरुकता अभियान चलाने के साथ अन्य जानकारी दी गयी. मलेरिया निरीक्षक ने उपस्थित लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करने, घर के आसपास गंदे पानी को जमा नहीं होने देने, बुखार होने पर उसकी जांच कराने की जानकारी देते हुए कहा मलेरिया व फाइलेरिया वेक्टर जनित रोग है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है. इस अवसर पर सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्लू, सहिया व दवा प्रशासक को मलेरिया व फाइलेरिया के नियंत्रण को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया. वहीं, वेक्टर जनित रोगों को लेकर बेहतर कार्य करने वाली सेविका, सहिया, एएनएम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डाॅ अनुराधा, सीएचओ संतोष प्रमाणिक, बीडीएम प्रशांत कुमार, सेविका रिंकू देवी, सहिया नीलम नायक, मंजू देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है