23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य कर्मी को तंबाकू सेवन नहीं करने की दिलायी गयी शपथ

मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शाहिद की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके तत्पश्चात उपाधीक्षक द्वारा सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलायी गयी. चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन ना करने की शपथ ली. साथ ही अपने परिजनों, मित्रों एवं परिचितों को भी तंबाकू वाले उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की बात कही. मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने की सलाह दी. कहा कि लोगों में जागरुकता से ही वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को तंबाकू सेवन से मुक्त किया जा सकता है. तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य और परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी को भी बताया. उन्होंने क्षेत्रीय स्वास्थ्य कर्मी को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में ग्रामीण इलाके में भी लोगों को जागरूक करने की अपील की. कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं मीडिया प्रतिनिधि को सहयोगी बनाएं,ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके. मौके पर डॉ सुनील मरांडी, डॉ सुमति, विष्णु कुंवर, प्रशांत सौरव, दामोदर वर्मा, अभिषेक कुमार, देशराज कुमार, शशि कुमार, सुमित कुमार, गौतम कुमार समेत समेत सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. ———- विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel