संवाददाता, देवघर : बाबानगरी में रामनवमी पर भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया तथा शहरभर के हनुमान मंदिरों और अखाड़ों में विशेष पूजा, ध्वजारोहण व भव्य जुलूस का आयोजन किया गया. शांति अखाड़ा से लेकर महावीर अखाड़ा तक हर जगह हनुमान जी की पूजा में भक्तों का उल्लास दिखायी दिया. युवा हाथों में पारंपरिक हथियार लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ रामनवमी के जश्न में शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से शहर गुंजायमान रहा.
रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही शहर के अखाड़ों व हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. शहर के मुख्य अखाड़ों जैसे शिवगंगा तट स्थित शांति अखाड़ा में विशेष पूजा पाठ व शृंगार के अलावा प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं बस स्टैंड के निकट महावीर अखाड़ा में विशेष पूजा के अलावा परिसर में अखाड़ा का आयोजन किया गया. साथ ही देर रात तक सामूहिक पाठ किया गया. शहीद आश्रम रोड स्थित महावीर अखाड़ा में हनुमान जी की विशेष पूजा के बाद रुद्राभिषेक व सामूहिक पाठ किया गया. यहां एक क्विंटल मोहन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया. व्यायामशाला के अध्यक्ष रवि केसरी की अगुवाई में हनुमान जी की विशेष पूजा सुबह नौ बजे से शुरू की गयी. वहीं सबसे पहले प्रदीप नाग व अखाड़ा के युवाओं ने ढोल बाजे के थाप पर शिवगंगा में कलश भर कर अखाड़ा में स्थापित किया. उसके बाद हनुमान टिकरी के पहाड़ पर सामूहिक तौर पर अखाड़ा की ओर से ध्वजारोहण हुआ. दोपहर में गणेश पंडित ने हनुमान जी की विशेष पूजा की. पूजा में यजमान के तौर पर समिति के अध्यक्ष समेत शंभूनाथ मंडल, मनोहर केसरी, संजय सिंह रामेश्वर केसरी व अनिल केसरी थे.निकाला गया भव्य जुलूस, चौक-चौराहे पर दिखाये करतब
परंपरा के अनुसार शाम साढ़े छह बजे बैलगाड़ी पर विशाल बजरंगबली की प्रतिमा को सवार कर अखाड़ा परिसर से अध्यक्ष रवि केसरी के अगुवाई में जुलूस निकाला गया. यह जुलूस एमआरीटी चौक से प्रेस क्लब चौक के रास्ते टावर चौक, बड़ा बाजार पेड़ा गली होते हुए अखाड़ा परिसर में संपन्न हुई. जुलूस में करीब दो सौ युवा जय श्री राम का जयघोष करते हुए हाथ में पारंपरिक हथियार लेकर चौक-चौराहे पर लाठी व पारंपरिक हथियार से करतब दिखये. अखाड़ा में जाकर हनुमान जी की विशेष आरती की गयी.इन स्थानों पर भी हुई विशेष पूजा
शहर में रामनवमी के अवसर पर मुख्य रूप से बैद्यनाथधाम स्टेशन, बजरंगी चौक, शिवलोक परिसर में सामूहिक पाठ, बरगाछ राम मंदिर रोड, बस स्टैंड, मातृ मंदिर चौक, चकाचक बजंरगबली मंदिर, मानसरोवर, बीएन झा रोड राम जानकी मंदिर, गोविद खवाड़े लेन, भोला पंडा पथ, शिवगंगा तट सहित अन्य जगहों पर हनुमान मंदिर में विशेष पूजा के अलावा आरती व प्रसाद वितरण किया गया.हाइलाइट्स
शहर में हर तरफ गूंजे जय श्री राम व जय हनुमान के जयघोषसुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों चलता रहा हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ,
महावीर व्यायामशाला से निकला जुलूस, चौक-चौराहों पर दिखाये करतबडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है