मधुपुर. शहर के कालीमंडा रोड स्थित मां शीतला मंदिर प्रांगण में शनिवार को वार्षिक गंवाली पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. इस दौरान मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा. भक्तों ने मां शीतला की विधिवत पूजा कर स्वास्थ्य, सुख और संकट मुक्ति की कामना की. गंवाली पूजा के लिए मंदिर को फूलों व रंगोली से सजाया गया. पूजा में ठंडा भोग चढ़ाने की परंपरा निभाई गयी, जो मां के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है. पूजा के दौरान मंदिर के पवित्र प्रतीक चटिया को मोहल्ले में घुमाया गया, जिसके पीछे श्रद्धालुओं की लंबी शृंखला देखी गयी. स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया. पूजा के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था, बल्कि सामुदायिक एकता भी प्रदर्शित हुई. पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन में सोनू गुप्ता, अजित शाह, जय प्रकाश शाह, संजय वकील, बिनोद मोदी, गौतम बर्मन, बबलू शाह, उत्तम शाह लगे रहे. —————— मधुपुर के कालीमंडा रोड स्थित मां शीतला मंदिर प्रांगण में वार्षिक पूजा संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है