चितरा. आषाढ़ माह से शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि शनिवार को चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में धूमधाम से मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना हुई. बताया गया कि आदिशक्ति मां दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों में एक रूप मां विपदतारिणी है. माता अपने भक्तों की सारी विपदाओं को हर लेती है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न गांवों में स्थित दुर्गा व काली मंदिरों में मां विपदतारिणी की 13 फूल व फल अर्पित कर पूजा अर्चना की गयी. साथ ही महिलाओं ने व्रत रखा और नये वस्त्र पहनकर एवं सोलह शृंगार कर पूजा में शामिल हुई. मौके कोलियरी क्षेत्र के भवानीपुर स्थित काली मंदिर में पंडित बबलू पांडेय द्वारा यजमान गुणाधर राय के हाथों विधि-विधान के साथ मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना की गयी. इसके अलावा बावरी टोला, बरमरिया समेत अन्य गांवों में माता की पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही महिला श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के पश्चात एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और सुख-समृद्धि व शांति की कामना की. मौके पर भवानीपुर में नियाम राय, कार्तिक राय, महेश्वर राय, जितेंद्र पंडित, ब्रह्मा राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है