22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवादी लेखक संघ ने पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

जनवादी लेखक संघ ने की बैठक

मधुपुर. पाथरोल पंचायत सचिवालय में रविवार को जनवादी लेखक संघ जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई, जिसमें सम्मेलन के स्वागत समिति, स्मारिका समिति, संपादन मंडल, प्रबंध समिति का गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साहित्य आपके द्वार व साहित्य गांव की ओर अभियान के तहत देवघर जिला सम्मेलन पाथरोल में 15 जून को किया जायेगा. इस बीच जिला के विभिन्न प्रखंडों में लगातार बैठक कर सदस्यता अभियान एक जून तक चलाया जायेगा. साथ ही प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा. इस अवसर पर स्थानीय स्तर, जिला सहित राज्य स्तर से कवि, लेखक, साहित्यकार, कलमकार, रंगकर्मी व सांस्कृतिक कर्मियों का जुटान होगा और मौजूदा समय में साहित्य की भूमिका तय करने के लिए विचार-विमर्श व ताने-बाने भूनें जायेंगे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, धनंजय प्रसाद, कपिल देव राणा समेत अन्य लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गये पर्यटकों के लिए शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर देवघर से आये गीतकार अनिल झा, कपिलदेव राणा, नरेश साह, पालोजोरी के अनिल राणा, पाथरोल के सुखदेव वर्मन, धीरज वर्मन, अरुण निर्झर, मुखिया बद्री नारायण साह, भोला, रितिक साह, शमशेर आलम, श्याम आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : जनवादी लेखक संघ ने की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel