मधुपुर. सारवां-मधुपुर पथ पर बलनाडीह मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में पाथरोल थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी मो. रहीस (33) की मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक पर केस करने के लिए थाने में आवेदन दिया. वहीं, शव के घर पहुंचते ही परिजनों के चीख-चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. दरअसल, रहीस अपने दो साथियों के साथ प्रत्येक दिन की तरह बलनाडीह मोड़ पर खड़े होकर देवघर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को टक्कर मार दिया, जिससे सभी घायल हो गये. आसपास के ग्रामीणों ने वाहन से देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां चिकित्सकों द्वारा रहीस को मृत घोषित कर दिया गया. वही रहीस के दो साथी मो. अरशद व कल्लू शेख गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर मृत युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रहीस का एक बच्ची है. वह घर का एक मात्र कमाऊ था. घटना को लेकर मृतक की मां रुकसाना बीबी ने देवीपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. मौके पर समाजसेवी अमृत तुरी व पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक ने घटना की सूचना पर पहुंच कर परिवार को ढाढ़स बांधते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है