मधुपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित पंपू तालाब के निकट से अपहृत बिहार के अरवल निवासी युवक विकास को पुलिस ने बोगैया के पास जंगल से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण मामले में पुलिस ने शहर के पनाहकोला निवासी राका उर्फ करीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जात है कि अरवल निवासी विकास कुमार मधुपुर में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है. वह पिछले शनिवार की दोपहर एटीएम से पैसा निकालने गया था. इसी क्रम में आरोपी राका ने अपने सात-आठ साथियों के साथ मिलकर युवक को पंपू तालाब के पास एक टेंपो में बैठा लिया व उसके पास से 15 हजार छीन लिया. साथ ही दो लाख की फिरौती मांग करते हुए उसे जंगल की ओर ले गया. जब तीन-चार घंटे बीत गया तो बिहार के रहने वाले अन्य साथी ने विकास के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच घंटे के बाद बोगैया जंगल के पास से युवक को बरामद कर लिया. उसके साथ अपहरण मामले में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपी राका से पूछताछ की तो उसने अपने सात-आठ सहयोगियों का नाम बताया है. सभी पनाहकोला, भेड़वा और लालगढ़ के रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राका को रविवार को जेल भेज दिया है. वहीं, अपहरण मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हाइलार्ट्स: बिहार के अरवल का रहना वाला है पीड़ित विकास कुमार मधुपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पंपू तालाब के निकट की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है