वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब देवघर-दुमका मुख्य पथ पर बैजनाथपुर चौक के पास दिनदहाड़े एक काली स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने अचानक हवाई फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही शहर की पुलिस सतर्क हो गयी और यातायात बाइक दस्ता ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो का पीछा कर मुख्य शाखा एसबीआइ के पास से उसे पकड़ लिया. हालांकि इस वाहन में सवार दो युवक पिस्तौल के साथ फरार होने में सफल रहे, जबकि चालक समेत दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया. जहां से पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार दोनों को पकड़ा है, वहीं सामने पुलिस हाउस है. जब्त वाहन सहित पकड़े गये दोनों आरोपियों को फिलहाल नगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया, जहां उनलोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.
फायरिंग से मची अफरा-तफरी
घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की बतायी जा रही है. चश्मदीदों के अनुसार, बैजनाथपुर चौक के पास एक चाय दुकान के समीप खड़ी बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो में चार युवक सवार थे. अचानक एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिससे पूरे चौक पर भगदड़ की स्थिति बन गयी.
पुलिस ने किया पीछा कर दबोचा
सूचना मिलते ही वायरलेस पर अलर्ट जारी हुआ और बगल में चेकिंग कर रही यातायात बाइक दस्ता टीम ने इस वाहन का पीछा शुरू कर दिया. वाहन बाइपास सर्कुलर रोड होते हुए कॉलेज मोड़, तिवारी चौक, हदहदिया पुल, बरमसिया होकर आंबेडकर चौक, वीआइपी चौक और फिर जसीडीह रोड की ओर भागने लगी. तेज रफ्तार में दौड़ती गाड़ी को बाइक दस्ता ने आखिरकार एसबीआइ मुख्य शाखा के पास रोक लिया. गाड़ी रुकते ही उसमें सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर पिस्तौल सहित फरार हो गये. वहीं चालक समेत दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पकड़े गये दोनों आरोपियों को नगर थाना लाया गया, जहां एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने भी पहुंचकर पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गये आरोपियों में एक बिहार के बेगूसराय और दूसरा खगड़िया का निवासी है. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक स्थानीय शोरूम से तीन और संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी तक मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. समाचार लिखे जाने तक वाहन सवार द्वारा गोली चलाने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.
हाइलाइट्स
बैजनाथपुर चौक पर स्कॉर्पियो सवार ने की फायरिंगदो युवक पिस्तौल लेकर फरार, दो युवक पकड़े गयेबाइक दस्ता की तत्परता से वाहन जब्त -एसडीपीओ ने नगर थाना पहुंचकर की पूछताछ-पूछताछ के आधार पर एक शोरूम से तीन और हिरासत में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है