करौं. प्रखंड की सालतर पंचायत के मोहलीडीह, पचगाड़िया, बांधडीह, सगरभंगा, आसनसोल आदि गांव में सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवा शक्ति ने हूल दिवस मनाया. बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष स्वर्गीय कुमार विनोद द्वारा मनाया जाता था. युवा शक्ति ने कहा की सिदो कान्हू ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़कर समाज में एकता से लड़ाई लड़ने के संघर्ष को याद किया जाता है. इस अवसर पर लोगों को हूल दिवस के अवसर पर खिचड़ी खिलाया गया. मौके पर जिप सदस्य ललल सिंह, प्रयाग दास, राजीव सोरेन, वकील सोरेन, जितेंद्र, इंद्रजीत सिंह, संतोष सिंह, उदयशंकर सिंह, माधव, संजय रवानी, विष्णु रवानी, रंजीत यादव, नंदलाल मरांडी, सोनत टुडू, सीताराम मरांडी, संजय टुडू, देवीलाल सोरेन, महेंद्र टुडू, संतोष मारंडी, हरिशन मुर्मू, राकेश टुडू, रोशन समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है