करौं. करौं बाजार के बाउरी टोला में जिला परिषद मद से लाखों की लागत से निर्माण कराये जा रहे नाली के कार्य में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि नाली निर्माण में सही ढंग से छड़ का उपयोग नहीं किया जा रहा है और सीमेंट का भी मात्रा कम दिया जा रहा है. इसके साथ घटिया ईंट का भी प्रयोग किया गया है. इस संबंध में ग्रामीण पांचू बाउरी, रोहित बाउरी, राकेश केवट, पंकज बाउरी, निमाई केवट खोखन बाउरी, रमेश कापरी आदि ने जिला प्रशासन से कराये जा रहे नाली निर्माण का जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है. ताकि नाली का सही ढंग से निर्माण हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है