28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजीपी मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फिर लिखा राज्य सरकार को पत्र, कहा- जवाब से नहीं हैं सहमत

DGP Case: डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. राज्य सरकार से मिले जवाब के बाद एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव और गृह सचिव को पत्र लिखा है. इसके माध्यम से गृह मंत्रालय ने सरकार के जवाब से असहमति जताई है.

DGP Case: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की डीजीपी पद पर नियुक्ति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बार फिर राज्य सरकार को पत्र लिखा है. गृह मंत्रालय ने राज्य की मुख्य सचिव और गृह सचिव को लिखे पत्र में सरकार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर असहमति जताई है. सूत्रों के अनुसार, केंद्र ने पत्र में लिखा है कि झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति कानून के अनुसार नहीं की गई है. इसे लेकर राज्य सरकार ने जो जवाब दिया है, उससे गृह मंत्रालय सहमत नहीं है. केंद्र के अनुसार, अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को ही डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जवाब देने की तैयारी में राज्य सरकार

इधर, राज्य सरकार केंद्र के इस पत्र का जवाब देने की तैयारी में है. राज्य सरकार अपने जवाब के माध्यम से केंद्र को जानकारी देगी कि डीजीपी की नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार का फैसला नियम संगत है. बता दें कि इससे पूर्व भी राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें बताया गया था कि डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति नियम के अनुसार ही की गई है.

केंद्र ने दिया था रिटायर होने का निर्देश

जानकारी के अनुसार, डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 अप्रैल को मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में डीजीपी पद पर अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को अनुचित बताया गया. साथ ही 30 अप्रैल तक उन्हें सेवानिवृत्त करने का निर्देश दिया गया. लेकिन डीजीपी अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को अपने पद से सेवानिवृत्त नहीं हुए. केंद्र के पत्र के जवाब में मुख्य सचिव अलका तिवारी ने एक रिपोर्ट भेजी. इस रिपोर्ट में डीजीपी पद पर अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को उचित ठहराया गया है.

गौरतलब है कि महज चार दिनों के बाद राज्य में ईस्टर्न काउंसिल की बैठक है, जिसमें शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं. उनसे पहले कई अधिकारी भी यहां पहुंचेंगे. इस बैठक में राज्य के डीजीपी भी शामिल होते हैं. ऐसे में देखना होगा कि डीजीपी अनुराग गुप्ता इस बैठक का हिस्सा बनते हैं या नहीं.

इसे भी पढ़ें

सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

Naxal News: ओपेन जेल में रहेगी सरेंडर करने वाली नक्सली सुनीता मुर्मू, मिलेंगे कई लाभ

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel