आइआइटी आइएसएम के एमबीए प्रथम वर्ष के 10 विद्यार्थी 14 मार्च की रात सिक्किम में हुए सड़क हादसे में घायल हो गये. घायलों में तीन को गंभीर चोटें आयी हैं. इन्हें गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज मंगन के एक स्थानीय अस्पताल में किया गया. यह सड़क हादसा उत्तर सिक्किम के मंगन जिले के पेक्शेप क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार की रात को हुआ. बताया जाता है कि एक वाहन से छह छात्र और चार छात्राएं लाचुंग से गंगटोक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त वाहन रात करीब 9:30 बजे असंतुलित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ड्राइवर भी घायल हो गया. संस्थान के अनुसार, ये सभी विद्यार्थी आइआइटी आइएसएम के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं और होली की चार दिनों (13 से 16 मार्च) की छुट्टियों में सिक्किम घूमने गये थे.
छात्रों से संपर्क में है संस्थान :
आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को इस हादसे की जानकारी शनिवार को सिक्किम की मीडिया में चल रही खबरों से मिली. संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि घायल विद्यार्थियों की जानकारी सिक्किम पुलिस की मदद से प्राप्त कर ली गयी है. सभी विद्यार्थी दक्षिण भारतीय राज्यों से हैं. घायल लड़के आइआइटी आइएसएम के अंबर हॉस्टल में रहते थे, जबकि छात्राएं रोजलीन हॉस्टल की हैं. संस्थान प्रशासन घायल विद्यार्थियों के संपर्क में है और सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.अभिभावकों को भेजी गयी सूचना :
घटना की जानकारी मिलते ही आइआइटी आइएसएम प्रबंधन ने घायल विद्यार्थियों के अभिभावकों को सूचित कर दिया है. यह सूचना दोनों हॉस्टलों के वार्डन द्वारा दी गई. इस बीच, संस्थान प्रशासन ने यह जांच शुरू कर दी है कि छात्र किन परिस्थितियों में सिक्किम घूमने गये थे. बताया जा रहा है कि ये सभी विद्यार्थी अपने अपने वार्डन सूचना दिये बगैर सिक्किम गये थे. इस कारण उनके वापस लौटने के बाद, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है