Dhanbad News: धर्माबांध ओपी क्षेत्र की धर्माबांध बस्ती में मंगलवार की देर रात चोरों ने छह घरों का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब 10 लाख के जेवरात चोरी कर ली. चोरों ने बस्ती के मधुसूदन महतो के घर से पांच बक्से की चोरी की. बक्सों में 10 हजार नगद, कान की बाली, दो जोड़ी पायल चोरी थी. बगल के सिमिया देवी के घर से चोरों ने नकद 35 हजार, सोने की चेन, कानबाली, पायल, जबकि लालजी महतो के घर से अलमारी तोड़कर सोना की चेन, कानबाली, पायल, कांसा के बर्तन ले भागे. वहीं संजय महतो के आवास में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. लेकिन वहां चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा.
शंकर महतो के घर में अलमारी तोड़ गहने चुरायी
बस्ती के शंकर महतो के घर से अलमारी से चांदी की तीन जोड़ी पायल, सोने की नथनी चोरी हुई. कामेश्वर महतो के घर से कांसा के बर्तन उठाकर ले गये. सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी मनोज पांडेय बस्ती पहुंचे और छानबीन शुरू की. चोरी गये कुछ बक्सों को ग्रामीण जंगल से उठाकर ले आये, जिसे चोरों ने खाली करने के बाद फेंक दिया था. बस्ती के संतोष महतो ने बताया कि चोरों ने 6 घरों का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. जहां-जहां चोरी हुई. उन कमरों में लोग सोये नहीं थे. श्री महतो ने बताया कि चोरों ने पहले गांव की रेकी की. उसके बाद घटना को अंजाम दिया. सभी घरों से नगदी-जेवरात सहित 10 लाख की चोरी हुई है. ग्रामीणों ने ओपी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
ओपी प्रभारी ने कहा : जल्द चोरों को पकड़ा जायेगा
इस संबंध में ओपी प्रभारी मनोज पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच-पड़ताल की जारी रही है. चोरों को जल्द पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है