22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर 10 साल की जेल और एक करोड़ रुपये जुर्माना

नीट यूजी परीक्षा को लेकर जांच एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है. परीक्षार्थियों से फर्जी कॉल और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गयी है.

धनबाद.

आगामी चार मई को आयोजित होने जा रही नीट यूजी परीक्षा को लेकर जांच एजेंसी पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रही है. इस बार कोई अफवाह, भ्रम या प्रश्न पत्र लीक की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गयी है. एजेंसी की ओर से नीट अभ्यर्थियों व आमजनों से सतर्कता बरतने की अपील की गयी है. इसमें बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में कदाचार करता है तो उसे लोक परीक्षा अधिनियम, 2024 के तहत 10 वर्ष तक के कारावास और एक करोड़ रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है. चेतावनी में स्पष्ट किया गया है कि साइबर अपराधी या असामाजिक तत्व सोशल साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, एक्स आदि का दुरुपयोग कर सकते हैं. वे फर्जी कॉल या संदेश भेजकर प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र देने का झांसा देकर पैसे की ठगी कर सकते हैं. ऐसे किसी भी कॉल या संदेश की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर थाना में दें. किसी सोशल साइट पर प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र वायरल करने की बात सामने आती है तो संबंधित संदेश का संपर्क सूत्र (यूआरएल) और जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

धनबाद में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा

धनबाद में नीट यूजी 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें आइआइटी धनबाद, बीआइटी सिंदरी, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय – वन, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर और राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय सुबह 11 बजे से रखा गया है. एनटीए ने परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया गया है. परीक्षार्थियों को हल्के रंग के कपड़े, बिना बेल्ट व बटन के कुर्ते, स्लीपर या सैंडल ही पहनने की अनुमति है. मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित है.

छात्रों के लिए जरूरी टिप्स

विशेषज्ञ व गोल इंस्टीट्यूट धनबाद के निदेशक संजय आनंद ने छात्रों को परीक्षा के अंतिम समय के लिए जरूरी टिप्स दिये हैं. उन्होंने अंतिम समय में पूरे सिलेबस को दोहराने की बजाय, एनसीइआरटी की मुख्य अवधारणाओं और फॉर्मूलों पर फोकस करने को कहा है. उन्होंने परीक्षार्थियों को तनाव कम करने के लिए पर्याप्त नींद और संतुलित आहार लेने की सलाह दी. परीक्षा केंद्रों का लोकेशन एक दिन पहले ही देख लेने की सलाह दी है. परीक्षार्थियों को आत्मविश्वास बनाएं रखने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel