कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआइएल) का नये निदेशक तकनीकी (डीटी) पर दो जुलाई को भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीइएसबी) मुहर लगायेगा. सीएमपीडीआइ के डीटी पद के चयन को लेकर दो जुलाई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चयन बैठक हुई. इस पद के लिए बीसीसीएल से तीन जीएम रेस में हैं, जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें बीसीसीएल के महाप्रबंधक सह टीएस टू सीएमडी (सीएमडी सचिवालय) राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (गोविंदपुर एरिया) सुधाकर प्रसाद व महाप्रबंधक (को-ऑर्डिनेशन) धनराज अखाड़े आदि शामिल हैं. इस चयन प्रक्रिया में कुल 12 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है, जिनमें कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों जैसे बीसीसीएल, एनसीएल, डब्लूसीएल, ईसीएल के अलावा एनटीपीसी तथा एनएलसी इंडिया लिमिटेड से भी अधिकारी शामिल है. कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों से इस बैठक में भाग लेने व बोर्ड को उचित सिफारिश करने में सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है