22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रोजगार मेला में 1350 युवा हुए शामिल, चुने गये 135 अभ्यर्थी

अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटांड़ में शुक्रवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगा. इसका उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, कुमारधुबी विनोद कुमार, आइटीआइ गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने किया.

धनबाद.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटांड़ में शुक्रवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी, धनबाद आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, कुमारधुबी विनोद कुमार, आइटीआइ गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अपने संबोधन में नियोजनालय की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. कहा कि यह मेला बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक प्रयास है.

नियुक्ति के लिए कुल 19 कंपनियां पहुंची थीं

रोजगार मेला में नियुक्ति के लिए कुल 19 कंपनियां पहुंची थीं. करीब 1350 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लेकर आवेदन दिया. मौके पर 135 युवाओं को चयनित कर ऑफर लेटर दिया गया, जबकि 66 अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. सभी पदाधिकारियों ने मेले के सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर कंपनियों से रिक्तियों, सेवा शर्तों व चयन प्रक्रिया की जानकारी ली. चयनित कुछ अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. मौके पर अमित कुमार, कंचनमाला किस्कू, जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, प्रशांत गोयल, विवेक कुमार साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel