धनबाद.
कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में विभिन्न संभाग में पदस्थापित 186 अधिकारियों को असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर बनाया गया है. इनमें बीसीसीएल के विभिन्न संभाग के 33 अधिकारी शामिल हैं. इस आलोक में जारी अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न संभाग के अधिकारियों के इ-3 से इ-4 में प्रमोट किया गया है. यानी असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर में प्रमोशन दिया गया है. इसमें नौ सर्वे माइनिंग, पांच आइई, 75 फाइनेंस, दो एक्सकैवेशन, 35 पर्यावरण, 22 इ एंड एम, एक सीपी, एक हिंदी व 34 जियोलॉजी समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हैं. इनमें से बीसीसीएल से माइनिंग सर्वे से दो, आइइ से एक, फाइनेंस से नौ, इ एंड एम से चार व जियोलॉजी डिपार्टमेंट से दो अधिकारियों को प्रमोशन मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है