Dhanbad News: शिव शंभू ग्रुप रंगडीह, लायंस क्लब व नागरिक समिति गोविंदपुर व पाटलीपुत्र हॉस्पिटल जोड़ाफाटक रोड ने शिव शंभूटावर रंगडीह रोड में शनिवार को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया. इसमें 187 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. उद्घाटन लायंस क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता जया कुमार व समाजसेवी बलराम अग्रवाल ने किया. पाटलीपुत्र अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ कुणाल किशोर, हड्डी व नस रोग के विशेषज्ञ डॉ निखिल ड्रोलिया, जनरल सर्जन डॉ अरुण अग्रवाला, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर कुमार व फिजिशियन डॉ एसडी चौधरी ने मरीजों की जांच की. इस दौरान मरीजों की नि:शुल्क ब्लड प्रेसर, ब्लड शुगर, कैल्शियम, कोलेस्ट्रॉल, बीएमडी व नेत्र की जांच की. मौके पर डॉ उमेश लाल विश्वकर्मा, डॉ अनिल कुमार, बाबू भगत, अनुराग प्रदीप, आनंद जायसवाल, जहीर अंसारी, डॉ आरके शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है