Dhanbad News: आज 17 दुकानों की होगी जांचDhanbad News: उत्पाद विभाग ने मंगलवार को जिले की 21 सरकारी शराब दुकानों के स्टॉक और लेखा-जोखा का मिलान किया. लेखा-जोखा का मिलान के बाद विभाग ने दुकानों को सील कर दिया है. बुधवार को उन सभी दुकानों की हैंड ओवर-टेक ओवर की प्रक्रिया होगी. हैंडओवर लेने के बाद विभाग उन दुकानों को बंद कर देगी. वहीं बुधवार को 17 सरकारी शराब दुकानों का लेखा जोखा का मिलान कि जायेगा. इसी तरह बारी-बारी से जिले की सभी सरकारी शराब दुकानों के लेखा-जोखा का मिलान किया जायेगा. इसके बाद विभाग सभी दुकानों को हैंडओवर लेगी और फिर नये तरीके से दुकानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
दंडाधिकारी के साथ आठ टीमें कर रही जांच
उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी शराब दुकानों के लेखा-जोखा का मिलान व जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया है. टीम में स्थानीय स्तर पर एक दंडाधिकारी, एक ऑडिटर, एक उत्पाद विभाग के अधिकारी, दो कंपनी प्रतिनिधि और राज्यस्तर से नियुक्त दो स्वतंत्र ऑडिटर शामिल किये गये. गठित टीमों ने मंगलवार को 21 शराब दुकानों की जांच के बाद सील करने की प्रक्रिया की. सभी दुकानों की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. गठित टीम सभी दुकानों के स्टॉक, लेखा-जोखा और पैसों का मिलान करेगी.
10 से पांच बजे तक ही करें जांच : डीसी
डीसी आदित्य रंजन ने विभाग को आदेश दिया है कि गठित टीम सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ही दुकानों के स्टॉक व लेखा-जोखा का मिलान करें. चाहे दुकानों को सील करना हो या फिर ऑडिट शाम पांच बजे के बाद नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है