Dhanbad news : बारकी बस्ती के समीप रेलवे की पाइप लाइन के काम में उपयोग होने वाले 25 डीआइ पाइप की चोरी दूसरी बार बारकी साइड के स्टॉक से हो गयी. इस संबंध में कार्य कर रहे बीकेएस कंस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड राकेश कुमार ने बुधवार को महुदा थाना में शिकायत देकर सिक्योरिटी एजेंसी किंग्समेन प्राइवेट सिक्योरिटी फोर्स सर्विसेस एलएलपी कंपनी के दो सुरक्षा गार्डों पर चोरी करवाने का आरोप लगाया है. कहा है कि सिक्योरिटी कंपनी के ऑनर मंजीत कुमार के माध्यम से दो सुरक्षा गार्ड संजय कुमार तिवारी एवं तौफिद खान को पाइप देखरेख का जिम्मा दिया गया था. 13 से 15 जुलाई के बीच 25 पाइप की चोरी हो गई है. उसकी कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये है. प्रोजेक्ट हेड ने दोनों सुरक्षा गार्डों पर चोरी करवाने का आरोप लगाया है. महुदा पुलिस ने दोनों सुरक्षा गार्डों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्मरण रहे इससे पूर्व भी 26 पाइप की चोरी वहीं से हुई थी जिसकी लिखित शिकायत 8 जून को बीकेएस कंपनी द्वारा थाना में की गई थी. उसका उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है. कंपनी की ओर से वहां एक शेड तक नहीं बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है