Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के भागा निवासी बसंत अग्रवाल का 2016 में साढ़े 27 क्विंटल चावल झरिया पणन पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर झरिया पुलिस ने जब्त किया था. जिसका कागजी सत्यापन के बाद दो माह पहले धनबाद न्यायालय द्वारा रिलीज करने का आदेश दिया गया. इसका निष्पादन कर सोमवार को झरिया थाना परिसर में बसंत अग्रवाल को चावल दिया गया. घटना के संबंध मेंं बताया जाता है कि वर्ष 2016 में धनबाद कृषि बाजार से वाहन पर लोड साढ़े 27 क्विंटल चावल भागा बाजार जा रहा था. इस दौरान तत्कालीन एमओ द्वारा पकड़कर झरिया थाना के हवाले कर दिया गया था. इसी के आलोक में व्यवसायी बसंत अग्रवाल ने धनबाद न्यायालय में केस दायर किया था. जिसमें कागजी प्रक्रिया के बाद चावल सही पाया गया और कोर्ट के आदेश पर उक्त जब्त चावल को रिलीज किया गया. इस दौरान वर्तमान पणन पदाधिकारी राजकुमार व झरिया थानेदार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है