धनबाद.
पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग कर रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है. इसी क्रम इसीआर के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके तहत एक से 15 मई तक पांचों डिवीजन में विशेष अभियान चलाकर बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 430 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी है. इसमें सर्वाधिक 179 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. वहीं समस्तीपुर मंडल में 132, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 47, धनबाद मंडल में 41 तथा सोनपुर मंडल में 31 लोगों को हिरासत में लिया गया.महिला बोगी में सफर करते 426 पकड़ाये
इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया. एक से 15 मई के बीच चले विशेष अभियान में धनबाद रेल मंडल में 426 पुरुष यात्री महिला बोगी में सफर करते पकड़े गये. जबकि दानापुर मंडल में सर्वाधिक 947 लोग, सोनपुर मंडल में 384, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 334 तथा समस्तीपुर मंडल में 182 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है