26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में पड़े 740 वोट

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को पुलिस लाइन धनबाद में हुआ. इसे रात नौ बजे मतदान समाप्त होने तक 761 वोट में से 740 वोट डाले जा चुके थे. देर रात मतों की गणना की शुरू हुई.

धनबाद.

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को पुलिस लाइन धनबाद में हुआ. इसे लेकर सुबह से ही सभी डेलिगेट पुलिस लाइन पहुंच गये थे. रात नौ बजे मतदान समाप्त होने तक 761 वोट में से 740 वोट डाले जा चुके थे. देर रात मतों की गणना की शुरू हुई. चुनाव को लेकर राज्य भर के 740 डेलिगेट मंगलवार की रात ही धनबाद पहुंच चुके थे. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. मदतान केंद्र के अंदर से लेकर बाहर तक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पूरे चुनाव की मॉनेटरिंग के लिए डीएसपी की तैनाती की गयी है. कोई हो हंगामा न हो इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

चार-पांच जवानों के साथ आये थे डेलिगेट

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी. डेलिगेट के अलावा किसी भी जवान को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. जबकि सभी डेलिगेट अपने साथ चार-पांच जवानों को लेकर आये थे. गड़बड़ी और हो हंगामा न हो इसके लिए अन्य बाहरी लोगों का अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.

पुलिस लाइन के पास लगा रहा जाम

बाहर से आने वाले डेलिगेट अपने-अपने कार से आये हुए थे. इस दौरान पुलिस लाइन के दोनों तरफ कारों की लंबी कतार लग गयी थी. ऐसे में यहां जाम की स्थिति बन गयी थी. दोपहर के बाद ट्रैफिक पुलिस पहुंची और जाम से लोगों को राहत दिलायी.

एक गुट के प्रत्याशी :

प्रदेश अध्यक्ष कर्ण सिंह, महामंत्री रमेश उरांव, कोषाध्यक्ष स्टीफन सोरेन, संगठन महामंत्री अमित कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष सबीलूर रहमान खां, संजय राम, मृत्युंजय कुमार, परमेश्वर महतो, प्रदीप टोप्पो, संयुक्त महामंत्री सच्चिदानंद राय, उपेंद्र नाथ मिश्रा, अविनाश कुमार राय, अजय कुमार सिंह, गब्रिएल सोरेन, नंद किशोर शर्मा, प्रदेश सहायक महामंत्री निर्भय राज, जुगल मुंडा, उपेंद्र कुमार पांडेय व सरफराज खान.

दूसरे गुट का उम्मीदवार :

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र किंडो, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र महतो, महामंत्री विनोद पांडेय, संगठन महामंत्री देवचंद मुंडा, उपाध्यक्ष परमेश्वर लकड़ा, तपेश्वर कुमार यादव, वैभव कुमार पाठक, लालेश्वर राम, नरेश कुमार यादव, संयुक्त महामंत्री नीरज कुमार, श्यामलाल टुडू, चंद्रशेखर महतो, ब्रजेश कुमार पांडेय, कामदेव राय, सहायक महामंत्री मो अफताब अलाम, अजय खाखा, छोटेलाल महतो, भीखू पासवान व दिनेश कुमार राय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel