24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद में 27 माह में 891 सड़क हादसे, 582 की गयी जान

जिले में पिछले तीन साल में सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की जान चली गयी. इन हादसों का मुख्य कारण तेज गति, लापरवाही से या शराब पीकर वाहन चलाना और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना शामिल हैं.

धनबाद.

सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजन को खोने का दर्द बहुत गहरा और असहनीय होता है. यह न केवल एक भावनात्मक आघात होता है, बल्कि जीवन को पूरी तरह से बदल देने वाला अनुभव भी होता है. धनबाद में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं. जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2025 तक के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यहां 27 माह में 891 सड़क हादसे हुए, जिनमें 582 लोगों की जान चली गयी. वहीं घायल होकर सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे. आंकड़ों पर गौर करें, तो हर महीने लगभग 22 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं. सच कहा जाये, तो सड़क हादसे एक भयानक त्रासदी बन गये हैं. जानकार कहते हैं कि दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में तेज गति, लापरवाही से या शराब पीकर वाहन चलाना और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना शामिल हैं. हादसों को कम करने के लिए सड़क सुधार, बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और जन जागरूकता की जरूरत है.

बीते 27 महीनों में ऐसे कई हादसे हुए, जिनमें किसी का अपना काल कलवित हो गया. कुछ घटनाओं में तो पूरे परिवार की ही जान चली गयी. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में 435 सड़क दुर्घटनाएं हुई. इसमें 306 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 100 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वर्ष 2024 में 349 हादसों में 211 लोगों की मौत हुई और 142 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वर्ष 2025 के मार्च माह तक कुल 107 दुर्घटनाएं हुई थीं. इसमें 65 लोगों की जान गयी और 34 घायल हुए. जनवरी में 27, फरवरी और मार्च में 19-19 लोगों की जान गयी.

जीटी रोड, साहिबगंज रोड और कोल बीयरिंग इलाके में दुर्घटनाएं अधिक

धनबाद के शहरी क्षेत्र में बहुत कम सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाएं बढ़ी हैं. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि निरसा से तोपचांची तक जीटी रोड पर, साहिबगंज रोड और कोल बीयरिंग एरिया में अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं. दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में खराब रोशनी में परिचालन भी है. चालकों को सड़क पर देखने में परेशानी होती है.

बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और जन जागरूकता की जरूरत

राज्य व केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये हैं. इनमें सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करना, वाहनों की जांच करना और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना शामिल हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है. चालक तेज गति व शराब पीकर वाहन नहीं चलायें, इस पर ध्यान देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel