वित्त वर्ष 2025-26 के प्रथम माह यानी अप्रैल माह में बीसीसीएल अपने उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से पिछड़ गयी है. 12 में 9 एरिया अपने लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच नहीं कर सके. आलम यह है कि उक्त माह में बीसीसीएल अपने लक्ष्य का 91 प्रतिशत उत्पादन व 71 प्रतिशत ही कोयला डिस्पैच कर सकी है. बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें, तो कंपनी का लक्ष्य 3.72 मिलियन टन उत्पादन व 4.30 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. इसके मुकाबले कंपनी 3.39 मिलियन टन उत्पादन व 3.06 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है. सूचना के मुताबिक बीसीसीएल के महत्वपूर्ण एरिया में शामिल कुसुंडा, लोदना, सिजुआ, गोविंदपुर, कतरास व सीवी एरिया के खराब प्रदर्शन के कारण ही कंपनी अपने मासिक लक्ष्य से पिछड़ गयी है. इस दौरान कंपनी का उत्पादन ग्रोथ 1.61 प्रतिशत पॉजिटीव व डिस्पैच का ग्रोथ 4.2 प्रतिशत निगेटिव है.
डिस्पैच में आयी भारी कमी :
सूचना के मुताबिक बीसीसीएल के डिस्पैच में भारी कमी आयी है. कारण वर्तमान में कोयले का डिमांड कम हो गया है. कई पावर कंपनियां कोयला लेना कम कर दिया है. यही कारण है कि अप्रैल माह में उत्पादन के जितना भी कंपनी कोयला डिस्पैच नहीं कर सकी है. गोविंदपुर, कतरास व सीवी एरिया को छोड़ बीसीसीएल की अन्य सभी एरिया अपने कोयला डिस्पैच के लक्ष्य से पिछड़ गयी है.बीसीसीएल में 7.022 मिलियन टन का स्टॉक :
कोयला डिस्पैच में आयी कमी के कारण वर्तमान में बीसीसीएल का स्टॉक बढ़ कर करीब 7.022 मिलियन टन पहुंच गया है. जबकि 30 अप्रैल 2024 को कंपनी के स्टॉक में 4.592 मिलियन टन था. इधर कोयला डिस्पैच में कमी व बढ़ते कोल स्टॉक को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.एक नजर में बीसीसीएल के 12 एरिया का उत्पादन प्रदर्शन
एरिया लक्ष्य उत्पादन प्रतिशतबरोरा 0.440 0.370 84ब्लॉक-टू 0.475 0.476 100गोविंदपुर 0.115 0.046 40
कतरास 0.317 0.124 39सिजुआ 0.316 0.172 54कुसुंडा 0.509 0.329 65बस्ताकोला 0.355 0.837 236
लोदना 0.798 0.482 60इजे एरिया 0.194 0.458 237पीबी एरिया 0.066 0.026 40डब्ल्यूजे एरिया 0.033 0.011 35
सीवी एरिया 0.107 0.057 53बीसीसीएल 3.722 3.390 91(नोट : आंकड़ा अप्रैल माह व मिलियन टन में )
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है