जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को क्रेडो वर्ल्ड व माउंटफोर्ट स्कूल परिसर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के दो वाहनों पर 21 हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. स्कूल परिसर में पांच वाहन मौजूद थे. इसमें से दो वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए जालियां नहीं लगायी गयी थी. वहीं अन्य तीन एसी बस थी. इसमें दो बसों पर जुर्माना लगाया गया. वहीं माउंटफोर्ट स्कूल की दो बस व एक वैन लगभग 22 हजार का जुर्माना लगाया गया. जांच के दौरान माउंटफोर्ट स्कूल के कई बसों में नंबर प्लेट नहीं पाया गया. इस वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया. छुट्टी होने की वजह से स्कूल में ज्यादा वाहन मौजूद नहीं थे. इस वजह से उन वाहनों का नंबर ले लिया गया. इसकी जांच कर बाद में जुर्माना लगाया जायेगा. इस दौरान अधिकारियों ने वाहन चालकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित बुकलेट व पंपलेट का वितरण किया. मौके पर मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार, एमवीआइ शुभम कुमार व हरीश कुमार, आइटी असिस्टेंट देवेंद्र कुमार आदि थे.
तोपचांची व बलियापुर में चला वाहन जांच अभियान, छह ट्रक सीज :
जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में बुधवार की सुबह तोपचांची व बलियापुर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान छह ट्रकों को जब्त किया गया. इनमें पांच ट्रक ओवरलोडिंग में पकड़े गये जबकि एक ट्रक पर टैक्स बकाया होने के कारण उसे सीज किया गया. डीटीओ दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि कई दिनों से थाना को ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थीं. इसके तहत यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह गंभीर समस्या है. जांच के दौरान जिन ट्रकों में नियमों का उल्लंघन पाया गया, उन्हें मौके पर ही सीज कर संबंधित थानों में जमा कराया गया. डीटीओ ने स्पष्ट किया कि अब संबंधित वाहन मालिकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जायेगा. जुर्माना चुकाने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जायेगा. डीटीओ ने संकेत दिया है कि भविष्य में इस तरह के औचक जांच अभियान जारी रहेंगे ताकि ओवरलोडिंग और नियम उल्लंघन पर अंकुश लगाया जा सके. बता दें कि प्रभात खबर ने अपने 12 अप्रैल के अंक में ओवरलोडेड वाहनों से होने वाले नुकसान से संबंधित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है