Dhanbad News : कांको मठ के पास बोकारो-धनबाद फोरलेन मार्ग पर जमुआटांड़ पंचायत के खमरगोड़ा गांव को जोड़ने वाले नवनिर्मित पुल के रास्ते को कतिपय लोगों ने एक बार फिर अवरुद्ध कर दिया. इस बार जमीन पर गड्ढा बना दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि मार्च महीने में पुल की एप्रोच सड़क पर बाउंड्रीवाल कर दी गयी थी. उसके बाद बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो पहुंचे थे. जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कही गई थी. लेकिन चार माह बाद उक्त बाउंड्री को हटा दिया गया और जमीन पर ही गड्ढा बना दिया गया. बता दें कि डीएमएफटी फंड से 3.3 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया गया था. लेकिन भू-माफिया की करतूत से खमारगोड़ा गांव से कतरास फोरलेन पर ग्रामीणों का आना-जाना बंद हो गया है. उससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है