Dhanbad News: गोविंदपुर प्रखंड के मुर्गाबनी गोसाईंटोला स्थित नया प्राथमिक विद्यालय गोस्वामी टोला मुर्गाबनी में शुक्रवार को झाड़ियों से निकल कर एक जहरीला सांप घुस गया, जिससे बच्चों के बीच अफरातफरी मच गयी. मौके पर शिक्षक रंजीत गोप ने इसकी सूचना स्नेक सेवर हारुन अंसारी को दी. स्नेक सेवर ने स्कूल पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद जहरीले सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. उसके बाद स्कूली बच्चों और शिक्षक ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है