Dhanbad News :
बस्ताकोला क्षेत्र संख्या-9 की घनुडीह कोलियरी के भू- धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत मल्लाह पट्टी शिव मंदिर स्थित सुनील कुमार निषाद (पिता स्व शिव शंकर निषाद) का खपरैल मकान बुधवार की देर रात में अचानक गिर गया. गनीमत यह रही कि घटना के समय घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों की मानें, तो घनुडीह परियोजना भू-धंसान व अग्नि प्रभावित होने के कारण कई वर्षों पूर्व बीसीसीएल प्रबंधन ने परियोजना को बंद कर दिया और अपने कर्मचारियों को एरिया के विभिन्न परियोजनाओं में ट्रांसफर कर दिया था.घटना की जानकारी मिलते ही झरिया विधायक रागिनी सिंह की बड़ी बेटी शताक्षी उर्फ साक्षी सिंह तत्काल मौके पर पहुंचीं और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से बातचीत कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. मल्लाह बस्ती में रहने वाले लोग लंबे समय से अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जीवन बिता रहे हैं. बीसीसीएल द्वारा लगातार हो रही हैवी ब्लास्टिंग और भूमिगत आग के कारण इस क्षेत्र में आये दिन भू-धंसान जैसी घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने और मांग करने के बावजूद अब तक उन्हें वैकल्पिक आवास नहीं दिया गया है. मजबूरी में उन्हें जान जोखिम में डालकर इन खतरनाक इलाकों में रहना पड़ रहा है. अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बसे परिवारों ने जिला प्रशासन से पुनर्वास की मांग एक बार फिर तेज कर दी है. इससे पूर्व में भी मल्लाह पट्टी कॉलोनी के पीछे भूमिगत आग में परमेश्वर चौहान (35) की मौत हो चुकी है. उस समय शव को निकालने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. बाहर की टीम को बुलानी पड़ी थी. उसके बाद भी प्रबंधन फिर उदासीन हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है