बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित होटल द रीत के समीप शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. घटना में सरायढेला की बगुला बस्ती के रहनेवाले बाइक सवार राहुल गोप (22) की मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से राहुल गोप को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही लोगों का आक्रोश भड़क गया. लोगों ने तीन घंटे के लिए एटलेन जाम कर दी. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल अपनी बाइक जेएच 10सीए 6342 से सर्विस लेन होते हुए गोल बिल्डिंग की ओर जा रहा था. इसी लेन में बिना नंबर का ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से मेमको की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर की गति काफी अधिक थी. होटल द रीत के समीप ट्रैक्टर ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी और राहुल को राैंदते हुए उसे पार कर गया. घटना के बाद ट्रैक्टर बंद हो गया. इस कारण चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.
नाबालिग चला रहा था ट्रैक्टर :
घटना की सूचना पर भेलाटांड़, बगुला बस्ती, विशनपुर, बरवाअड्डा समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और फुट ओवरब्रिज बनाने व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आठ लेन सड़क को बांस, बल्ली व बाइक लगाकर पूरी तरह से जाम कर दिया. सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने लगे. इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गये. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर एक नाबालिग चला रहा था. घटना को लेकर लोग इतने उग्र थे कि सड़क से गुजरने का प्रयास करनेवाले राहगीरों की पिटाई तक कर दी. उग्र लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. लगभग तीन घंटे तक हंगामा होता रहा. इधर, उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश के बाद देर रात राहुल गोप के शव का पोस्टमार्टम किया गया.सीओ के साथ वार्ता के बाद हटा जाम :
सड़क जाम की सूचना पर गोविंदपुर सीओ धर्मेंद्र दुबे पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. सीओ ने कहा कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजा का भुगतान किया जायेगा. पीड़ित परिवार के आवेदन पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. इसके बाद डीसी से फोन पर बात कर शव का पोस्टमार्टम तुरंत करने का आग्रह किया. सीओ से वार्ता के आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया. बरवाअड्डा पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार को दाह, संस्कार के लिए 10 हजार रुपये भी दिये गये. मृतक राहुल के बड़े भाई तरुण गोप के आवेदन पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.अपनी बहन के घर से लौट रहा था राहुल :
परिजनों ने बताया कि किसी काम से लेकर राहुल मेमको मोड़ गया हुआ था. वह डेकोरेटर में मजदूरी करता था. डेकोरेटर मालिक के यहां काम करने के बाद बारामुड़ी स्थित अपने बहन घर पूजा का प्रसाद खाने गया था. वहां से लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. मृतक के पिता धीरेन गोप दिव्यांग हैं. बगुला बस्ती में उनकी जन वितरण प्रणाली की दुकान है. परिजनों ने बताया कि राहुल चार भाई-बहन में सबसे छोटा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है