Dhanbad News: सिंदरी थाना क्षेत्र के रोहड़ाबांध से दो बच्चों की मां (38 वर्ष) का कथित अपहरण का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया. बताया जाता है कि बुधवार की रात महिला अपने बेटे के साथ घर में सो रही थी. वह भोर में घर में ताला बंद कर अचानक लापता हो गयी. सुबह आठ बजे उसने अपने नाबालिग पुत्र को फोन कर बताया कि वह गांव जा रही है. फिर पूर्वाह्न 10 बजे उसने फोन कर कहा कि वह फंस चुकी है.
बेटे को फोन कर मंगवाये पैसे
11200 रुपये भेजो. उसके पुत्र ने उसके मोबाइल पर 11200 रुपये भेजा. उसके दो घंटे बाद उसकी मां के मोबाइल से कॉल कर किसी ने 11200 रुपये भेजने को कहा. उसके पुत्र ने फिर से 11200 रुपये भेजा. महिला का पति नवीन सिंह बिहार के खगड़िया में काम करता है. उसके बेटे ने अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद शुक्रवार को वह सिंदरी थाना पहुंचा और अपहरण होने की शिकायत पुलिस से की.
दिल्ली जीआरपी का संदेश आने पर हुआ खुलासा
सिंदरी थाना में इस संबंध में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि दिल्ली जीआरपी का संदेश लेकर उसका नाबालिग पुत्र सिंदरी थाना प्रभारी के पास पहुंचा. दिल्ली जीआरपी ने सिंदरी पुलिस को बताया कि दिल्ली में महिला को बदहवास हालत में देख उसे अपने संरक्षण में लिया है. सिंदरी थाना प्रभारी ने दिल्ली जीआरपी के माध्यम से महिला से बात की. महिला ने बताया कि वह स्वेच्छा से घर छोड़कर गयी है. वह वापस लौटना नहीं चाहती है. उसकी कोई खोज खबर नहीं ली जाये. महिला की स्वीकारोक्ति के बाद उसके कथित अपहरण का पटाक्षेप हो गया. इसके बाद सिंदरी पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है