फोटो है 27 निरसा 31 में रोते बिलखते परिजन 34 में मृतक का फाइल फोटो 32 में ग्रामीणों से बात करते विधायक अधिकारी हादसा. केलियासोल-बलियापुर मार्ग पर बोंगा मोड़ के पास हुई घटना प्रतिनिधि, कालूबथान कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत केलियासोल-बलियापुर मार्ग पर बोंगा मोड़ के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कालूबथान ओपी क्षेत्र के बड़मुड़ी निवासी रवि मल्हार (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठे अजीत मोहली (26) बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों ने मुआवजा दे की मांग को लेकर केलियासोल-बलियापुर मार्ग को जाम कर दिया. दोपहर 12:30 से 2:30 तक रोड जाम रहा. इस दौरान जितेन दे, सजल दे, आनंद खमरोई, सत्यदेव टुडू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. घटना से लोग काफी आक्रोशित थे. कैसे घटी घटना : बड़मुड़ी निवासी दोनों युवक बाइक से बलियापुर जा रहे थे. पीछे से आ रहे अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक के ऊपर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया. बाइक का अगला चक्का गाड़ी से अलग हो गया. ट्रैक्टर के चक्के के नीचे दबने से रवि मल्हार की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पाकर विधायक अरूप चटर्जी, केलियासोल सीओ अशोक कुमार सिन्हा, ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा पहुंचे और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि सरकारी नियमानुसार आश्रित को मुआवजा दिया जायेगा. तत्काल दाह संस्कार के लिए विधायक, सीओ सहित उपस्थित लोगों ने आर्थिक सहयोग किया. विधायक श्री चटर्जी ने एसएनएमएमसीएच के चिकित्सक से मिल कर घायल युवक का बेहतर इलाज का आग्रह किया. रवि का शव देख पत्नी व मां बार-बार हो रही थी बेहोश घटना के बाद रवि की पत्नी और उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी पत्नी और मां बार-बार अचेत हो जा रही थी. लोगों ने बताया कि एक साल पहले ही रवि की शादी हुई थी. उसे छह माह का एक पुत्र है. पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच : इधर, पुलिस की जांच में पता चला कि बाइक पर सवार युवक हेडफोन लगाये हुए. इसके कारण पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की आवाज सुन नहीं पाये. एक फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है