Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलबनी बिरसा पुल से सीतानाला दामोदर नदी घाट पर शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने अपनी बाइक कर नदी में छलांग लगा दी. युवक की पहचान मोहाल बस्ती निवासी नेबो बनर्जी के इकलौते पुत्र विशाल बनर्जी (35) के रूप में हुई है. हालांकि घटना के बाद नदी में खोजबीन के दौरान युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. इससे उसके परिजन चिंतित हैं. सुदामडीह व अमलाबाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से ट्यूब के सहारे नदी में युवक की काफी दूर तक खोजबीन की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. दामोदर नदी में बाढ़ के कारण खोजबीन में दिक्कत हो रही है. इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि झरिया सीओ के माध्यम से आपदा प्रबंधन व एनडीआरएफ को सूचना दी गयी है. रविवार की सुबह एनडीआरफी की टीम सुदामडीह पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है