जोड़ापोखर पुलिस ने समझा-बुझाकर युवक को नीचे उतारा
सेल जीतपुर कोलियरी के असंगठित मजदूर विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिरजू ने बंद कोलियरी को चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार को चानक जे 2 की डोली के ऊपर चढ़ कर जान देने का प्रयास किया. जोड़ापोखर पुलिस ने उसे समझा-बुझा कर नीचे उतारा. बताया जाता है कि प्रबंधन ने सुरक्षा की दृष्टि से सेल जीतपुर कोलियरी को बंद कर दिया है. इससे असंगठित मजदूरों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने कहा कि कोलियरी में 400 असंगठित मजदूर काम करते थे, जिनका रोजगार छीन गया है. बिरजू ने होमगार्ड के विरोध के बाद भी चानक पर चढ़ कर जान देने की कोशिश की. इसकी सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस पहुंची. पुलिस ने बिरजू को समझा कर नीचे उतारा. इधर, जीतपुर कोलियरी महाप्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि युवक को चानक से नीचे उतार लिया गया है. युवक चानक पर कैसे चढ़ा, इसकी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है