23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: चचेरे भाई की बरात में आये युवक की हत्या

Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के खोखरापहाड़ी जंगल में हुई घटना

Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के खोखरा पहाड़ी जागृति उवि के पीछे जंगल में शनिवार को एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर मुखिया हीरामुनी टुडू घटनास्थल पहुंची और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा दल-बल के साथ पहुंचे. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के कुल्टी, सांकतोड़िया थाना क्षेत्र के रोक्ता गांव निवासी सप्तम गोप (25) के रूप में हुई. उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक गया था. सप्तम शुक्रवार की रात से लापता था. उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था. सूचना पाकर मृतक के पिता राजू गोप घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस के समक्ष अपने पुत्र के हत्या का आरोप धीरू गोप पर लगाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

माड़ी गोदाम से चप्पल जब्त

सूचना पाकर निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, इंस्पेक्टर रवि कांत प्रसाद सहित धनबाद से पुलिस टीम की पहुंची. जांच पड़ताल के दौरान जहां पर शव पड़ा था, वहां से एक टोपी, गमछा, हत्या में प्रयुक्त पत्थर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सप्तम के चेहरे को बुरी तरीके से पत्थर से कुचल दिया गया था. डॉग एस्कॉर्ट एवं पुलिस टीम ने सड़क किनारे माड़ी गोदाम के पास से एक चप्पल बरामद की है. पुलिस ने मृतक की बाइक और मोबाइल जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है.

पिता ने गांव के युवक पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता राजू गोप ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनके भतीजा किशन गोप की शादी कालूबथान ओपी क्षेत्र के सालूकचापड़ा शीतलपुर में थी. सभी बरात में आये थे. सप्तम बाइक से रात नौ बजे शीतलपुर के धीरू गोप के साथ घर जाने की बात कह निकला था. लेकिन देर रात नहीं लौटा. सुबह धीरू गोप के घर पहुंचा तो उसके घर में ताला बंद था. इसके बाद जानकारी मिली कि बेटे का शव खोखरापहाड़ी जंगल में पड़ा है. घटना स्थल से बेटे की बाइक और मोबाइल गायब था. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को धीरू गोप ने ही मारा है. मृतक का एक छह साल का बेटा और तीन साल का एक बेटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस : प्रभारी

कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश मिश्रा ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टि में धीरू गोप की खोजबीन जारी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. जल्द मामले का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel