बोकारो जिला के चंदनकियारी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को सरायढेला से भगाकर पिंड्राजोड़ा के युवक अमित रजवार ने शादी कर ली. दोनों को सरायढेला थाना की पुलिस ने धनबाद से पकड़ लिया है. बताया जाता है कि नाबालिग लड़की के साथ 22 मई को भागकर शादी कर ली. इसके बाद लड़की के परिजनों ने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि लड़की आवासीय विद्यालय में पढ़ती थी. छुट्टी होने के बाद अपनी नानी के घर सरायढेला आयी थी. इसी दौरान वह युवक उसे भगाकर ले गया. बरामद नाबालिग का मेडिकल बुधवार को कराया जायेगा.
यह भी पढ़ें
बोकारो से अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार
बोकारो सेक्टर फोर से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर सेक्टर टू से बरामद कर लिया है. अपहरण की आरोपी महिला अनुराधा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बोकारो पुलिस ने बताया कि 13 मई को सेक्टर फोर थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि अस्पताल में काम करने वाली महिला लड़की का अपहरण कर धनबाद ले आयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बोकारो पुलिस ने सरायढेला थाना के सहयोग से बरामद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है